पोस्ट ऑफिस बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए कई सारे सेविंग स्कीम्स चलाता है। जिसमें से पोस्ट ऑफिस FD या ‘पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट’ एक है। इस लेख में आज हम इसी योजना की बात करेंगें, जानेंगे कि डाकघर एफडी ब्याज दर कितनी है, इसकी खासियत क्या है और इससे जुड़ी अन्य अहम जानकारियां:
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट
पोस्ट ऑफिस एफडी को ही आधिकारिक तौर पर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) कहा जाता है। यह एक सरकारी योजना है। योजना के तहत देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में निवेश किया जा सकता है। निवेश की अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए है और ब्याज दरें निवेश अवधि के आधार पर तय होती है।
जैसे- 1 साल के लिए निवेश करने पर ब्याज दरें 6.90% प्रति वर्ष है। 2 साल के लिए 7.00% प्रति वर्ष और 3 साल के लिए निवेश करने पर 7.10% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलता है। जबकि 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉज़िट करने पर 7.50% की अधिकतम ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेशन
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉज़िट ब्याज कैलकुलेशन उदाहरण से समझें- मान लीजिए रमन 5 साल के लिए 5 लाख रु. जमा करता है। इस पर उसे 7.5% की दर से ब्याज मिल रहा है। इस हिसाब से 5 साल बाद रमन को मिलने वाली ब्याज राशि 2,24,974 रु. होगी और कुल जमा राशि 7,24,974 रु. होगी। इस तरह रमन को ब्याज से 2 लाख से अधिक की कमाई हो गई।
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट के लाभ
सुरक्षित निवेश विकल्पों की तलाश करने वालों के लिए पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (Post Office FD) बेहतर ऑप्शन है। इसके लाभ निम्नलिखित प्रकार है:
- सुरक्षित निवेश- सरकारी योजना होने की वजह से इसमें जोखिम न के बराबर है और रिटर्न मिलने की गारंटी होती है।
- योजना के तहत अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ओपन किया जा सकता है।
- ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा- डाकघर एफडी को सिंगल या ज्वॉइंट (3 सदस्यों तक) भी खुलवाया जा सकता है।
- ईजी ट्रांसफर- किसी तरह की कोई दिक्कत होने पर अकाउंट का एक डाकघर से दूसरे डाकघर में आसानी से ट्रांसफर हो सकता है।
- किसी भी पोस्ट ऑफिस में एक से अधिक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) अकाउंट खोले जा सकते हैं
- प्री-मैच्योर विड्रॉल- डाकघर एफडी अकाउंट खोलने की तारीख से 6 महीने के बाद पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट प्री-मैच्योर किया जा सकता है। FD मैच्योर होने से पहले अकाउंट से पैसे निकालने को प्री-मैच्योर कहते हैं।
नोट- एफडी अकाउंट खोलने की तारीख से 6-12 महीने की अवधि के बीच विड्रॉल करने पर निवेश की राशि पर एफडी की लागू ब्याज दरों के अनुसार इंटरेस्ट मिलता है।
- टैक्स बेनिफिट- पोस्ट ऑफिस एफडी पर अर्जित ब्याज पर कोई टैक्स (TDS) नहीं काटा जाता। साथ ही आयकर अधिनियम की धारा के तहत 80C के तहत 1.5 लाख रु. की टैक्स कटौती का लाभ भी लिया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट से संबधित प्रश्न
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट की अधिकतम ब्याज दरें कितनी हैं?
पोस्ट ऑफिस एफडी (Post Office FD Interest Rate) की अधिकतम ब्याज दरें 7.50% प्रति वर्ष है।
कौन-सी पोस्ट ऑफिस स्कीम सबसे ज्यादा रिटर्न देती है?
पोस्ट ऑफिस में कई सारी योजनाएं चलती है। जिनमें से सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) सबसे अधिक ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। SCSS की वित्त वर्ष 2024-25 की तिमाही (अप्रैल- जून) की ब्याज दरें 8.2% प्रति वर्ष है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम क्या है?
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट एक सरकारी योजना है। इसमें 1, 2,3 और 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। निवेश पर अधिकतम 7.50% प्रति वर्ष की दर से ब्याज ऑफर किया जाता है।
पोस्ट ऑफिस में 50,000 रुपये एफडी करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए 50 हजार रु.एफडी करने पर 7.50% प्रति वर्ष की ब्याज दर से मैच्योरिटी अमाउंट 72,497 रु. होगा, जिसमें ब्याज राशि 22,497 रु. होगी।
क्या पोस्ट ऑफिस एफडी के बदले लोन लिया जा सकता है?
फिलहाल इस सुविधा का कोई उल्लेख नहीं है।
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट अकाउंट (फिक्स्ड डिपॉजिट) में अधिकतम कितनी राशि जमा कर सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस एफडी में न्यूनतम 1,000 रु. से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं।