सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों के भविष्य के लिए निवेश किया जाता है, जिससे आगे चलकर उनकी शिक्षा या शादी के लिए खर्च होने वाली रकम को जमा किया जा सके। आइए SSY कैलकुलेटर (sukanya samriddhi yojana calculator) की मदद से जानते हैं, इस स्कीम में कितने पैसे जमा करने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana hindi) खासकर बालिकाओं के लिए शुरू की गई एक योजना है। इसके तहत माता-पिता अपनी बेटी की उम्र 10 साल होने तक बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट में बेटी के नाम पर हर साल 250 रु. से लेकर 1.5 लाख रु. तक जमा करा सकते हैं। जमा की गई राशि पर सरकार द्वारा निश्चित ब्याज दिया जाता है, वर्तमान में ब्याज 8.2% है। इस अकाउंट में जमा की गई रकम 21 साल में मैच्योर होती है। इसमें अच्छा रिटर्न मिलने के साथ ही मैच्योरिटी राशि पर टैक्स में बचत करने की भी सुविधा मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana in hindi) में जमा की गई रकम पर एक निश्चित अवधि के बाद कितना ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी में कितनी रकम दी जाएगी, यह जानने के लिए SSY कैलकुलेटर बड़े काम आता है। सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप अपने SSY अकाउंट में मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी रकम को कैलकुलेट कर सकते हैं। इस तरह, कैलकुलेटर की मदद से आप न सिर्फ मैच्योरिटी में मिलने वाली रकम के बारे में जान सकते हैं, बल्कि उस हिसाब से अपनी बच्ची के भविष्य के लिए कितना निवेश करना है, यह भी तय कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना रिटर्न को कैलकुलेट करने का फ़ॉर्मूला
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर नीचे बताए गए फॉर्मूले पर काम करती है, जो कि इस प्रकार है:-
फॉर्मूला: A = P(r/n+1) ^ nt
इस फॉर्मूले में A का मतलब कंपाउंड इंटरेस्ट (Compound Interest) है, P का मतलब मूल जमा राशि (Original Investment) है, R का मतलब ब्याज दर (Interest Rate) है, N एक साल मे दिया जाने वाला कंपाउंड इंटरेस्ट है और T साल की संख्या (number of years) को दर्शाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने क्या लाभ हैं?
- इस कैलकुलेटर की मदद से आप कुछ ही सेकंड में ब्याज और मैच्योरिटी रकम को जान सकते हैं।
- कैलकुलेटर का इस्तेमाल कितनी भी बार किया जा सकता है।
- मैनुअल कैलकुलेशन में गलती की गुंजाइश रहती है। वहीं कैलकुलेटर बिना किसी गलती के बिल्कुल सटीक कैलकुलेशन करने में काम आता है।
- कैलकुलेटर द्वारा बताई गई संभावित मैच्योरिटी रकम के हिसाब से आप यह तय कर सकते हैं कि आपको उतनी रकम जमा करने के लिए हर साल कितना निवेश करना होगा।
- कैलकुलेटर का इस्तेमाल मुफ्त में कभी भी कहीं भी किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर से संबंधित प्रश्न
सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 रु. जमा करने पर कितना मिलेगा?
अगर आप इस स्कीम में मंथली 1,000 रु. डिपॉज़िट करते हैं तो उस हिसाब से आप साल में 12,000 रु. जमा करेंगे। 15 साल में आपकी कुल इन्वेस्ट की गई रकम 5,09,212 रु. होगी, जिसमें आपको 3,29,212 रु. का ब्याज या रिटर्न मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना ब्याज मिलेगा?
मंथली इस स्कीम में 3,000 रु. जमा करने पर आप साल में 36,000 रु. तक जमा कर लेंगे। उस हिसाब से मैच्योरिटी में आपको 20,36,850 रु. मिलेंगे, जिसमें ब्याज के तौर पर 13,16,850 रु का लाभ मिलता है।
क्या SSY अकाउंट से प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है?
हां, बच्ची के 18 साल का होने पर अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं। हालांकि, इस निश्चित उम्र तक पहुंचने के बाद ही जमा राशि में से 50% रकम निकाली जा सकती है।
क्या सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 2 अकाउंट खोले जा सकते हैं?
इस स्कीम के तहत एक बेटी के नाम पर सिर्फ एक ही अकाउंट खोला जा सकता है। लेकिन अगर आपकी दो बेटियां है तो आप 2 अकाउंट खोल सकते हैं।
एक साल में सुकन्या समृद्धि योजना में कितनी रकम जमा की जा सकती है?
आप एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रु. जमा कर सकते हैं।