Picture of the Logo
सेविंग स्कीम

नहीं काटने पड़ेंगे EPF ऑफिस के चक्कर! UAN पोर्टल के ज़रिए उठाएं कई सेवाओं का लाभ

नहीं काटने पड़ेंगे EPF ऑफिस के चक्कर! UAN पोर्टल के ज़रिए उठाएं कई सेवाओं का लाभ
Vandana Punj
Vandana Punj

EPF से जुड़ा कोई भी काम UAN मेंबर ई-सेवा पोर्टल (uan portal) के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। अब प्रोविडेंट फंड (PF) से जुड़ा ज्यादातर काम ऑनलाइन किया जाता है। ऐसे में इस पोर्टल के माध्यम से आप किन-किन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जानने के लिए ये लेख पढ़ें।

UAN मेंबर ई-सेवा पोर्टल क्या है?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नें पीएफ से जुड़े कामों का आसान बनाने के लिए मेंबर ई-सेवा पोर्टल की शुरुआत की थी। इस पोर्टल के माध्यम से आप पीएफ क्लेम करना, ई-नॉमिनेशन हो या फिर कोई अन्य काम आसानी से कर सकते हैं। चलिए UAN मेंबर ई-सेवा पोर्टल के बारे में जानते हैं:-

ई-सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ईपीएफ से जुड़ी किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए मेंबर ई-सेवा पोर्टल (uan member e-sewa portal) में रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी है। नीचे पोर्टल में रजिस्ट्रेशन का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताया गया है:-

  • मेंबर ई-सेवा पोर्टल पर जाएं
  • अब पेज के दाहिनी ओर मौजूद‘Important Links’ में जाएं और ‘Activate UAN’ पर क्लिक करें
  • एक नया वेब पेज खुलकर आएगा जिसमें अपनी पैन, मेंबर आईडी, आधार या यूएएन जैसी डिटेल्स भरें
  • अपनी जानकारी भरने के बाद ‘Get Authorization PIN’ पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा
  • बताई गई जगह पर इस OTP को दर्ज करें
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक SMS भेजा जाएगा, जिसमें अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए पासवर्ड होगा।
  • अब इस पासवर्ड के ज़रिए अपने अकाउंट में लॉगिन करें
  • आप चाहे तो बाद में सिस्टम द्वारा जनरेट किए गए इस पासवर्ड को बदल सकते हैं।

UAN मेंबर पोर्टल में पासवर्ड ऐसे करें रीसेट

अगर आप अपने UAN अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं या फिर सिस्टम द्वारा जनरेट किए गए पासवर्ड को बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों के ज़रिए ऐसा कर सकते हैं:-

  • मेंबर ई-सेवा पोर्टल पर जाएं
  • अब लॉगिन सेक्शन पर जाकर “Forgot Password” का विकल्प चुनें 
  • अपना UAN और कैप्चा कोड डालें
  • इसके बाद ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना नाम, जेंडर और जन्म तिथि दर्ज करें
  • इतना करने के बाद ‘Verify’ का विकल्प चुनें
  • अब अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें
  • ‘Verify’ का विकल्प चुनें
  •  ‘Get OTP’ पर क्लिक करें जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  • बताए गए जगह पर OTP डालने के बाद ‘Verify’ करें
  • इसके बाद आपको नया पासवर्ड दो बार डालना होगा।
  • अंत में  ‘Submit’ का विकल्प चुनने पर पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।

EPFO पोर्टल में लॉगिन कैसे करें?

अपना UAN नंबर एक्टिव करने के बाद ई-सेवा पोर्टल में लॉगिन (uan member portal login) करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • EPFO/UAN पोर्टल पर जाएं
  • अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें
  • अब कैप्चा कोड डालें 
  • इसके बाद ‘Sign In’ के विकल्प पर क्लिक करें

UAN मेंबर पोर्टल के ज़रिए किन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है?

EPFO या UAN पोर्टल के ज़रिए वैसे तो कई सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है, लेकिन उन में से कुछ प्रमुख सर्विसेज के बारे में नीचे बताया गया है, जिन्हें आप इस पोर्टल के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं:-

  • प्रोफाइल अपडेट (EPF Profile Update): अपनी EPFO प्रोफाइल में दी गई पर्सनल डिटेल्स जैसे ईमेल, फोन नंबर, पता, नामिनेशन डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन क्लेम (PF Claim): आप इस वेबसाइट के ज़रिए अपने अकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं। और अलग-अलग क्लेम से संबंधित फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • EPF क्लेम स्टेट्स (EPF Claim Status): आप अपने पीएफ क्लेम का स्टेट्स भी ट्रैक कर सकते हैं।
  • UAN कार्ड डाउनलोड (UAN Card Download): आप EPFO पोर्टल से अपडेटेड UAN कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • UAN पासबुक (UAN Passbook): आप ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट से अपना पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सर्विस हिस्ट्री: आपने अब तक कितनी कंपनियों में काम किया है, उनका नाम, मेंबर आईडी, ज्वाइनिंग की तारीख और नौकरी छोड़ने की तारीख जैसी सभी जानकारियां इस पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती हैं।
  • KYC (EPF KYC): आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपनी KYC डिटेल्स और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं।
  • PF राशि ट्रांसफर (EPF Transfer): इस पोर्टल के लिए अपनी पीएफ राशि को मौजूदा या पिछले किसी अकाउंट मं ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं। 

UAN मेंबर ई-सेवा पोर्टल से संबंधित प्रश्न

UAN एक्टिव है या नहीं कैसे चेक करें?

आप मेंबर ई-सेवा पोर्टल के माध्यम से इसे चेक कर सकते हैं, जिसका तरीका नीचे दिया गया है:-

  • इसे चेक करने के लिए UAN पोर्टल पर जाएं 
  • ‘Know your UAN’ का ऑप्शन चुनें
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें
  • ‘Request OTP’ पर क्लिक करें
  • नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें फिर ‘Validate OTP’का बटन डबाएं
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना नाम, जन्म तिथि जैसी जानकारी और कैप्चा कोड डालें
  • इसके बाद, ‘Show my UAN’ का विकल्प चुनें
  • इतना करने के बाद आपका UAN नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा 

UAN पोर्टल में अपनी पर्सनल डिटेल्स कैसे अपडेट करें?

अपनी पर्सनल डिटेल्स अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को देखें:-

  • ‘Manage’ सेक्शन पर जाएं।
  • अब ‘Change Contact Information’ का विकल्प चुनें
  • इसेक बाद सभी डिटेल्स भरते जाएं और OTP दर्ज करें

UAN स्टेटस कैसे चेक करें?

UAN का स्टेटस अपडेट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलों करें:-

  • सबसे पहले UAN की वेबसाइट पर जाएं
  • फिर “Know your UAN” के टैब पर क्लिक करें
  • अब अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड डालें
  • “Request OTP” पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी पर्सनल डिटेल्स डालें
  • “Get Authorization Pin” के टैब पर जाएं
  • अब मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें
  • फिर “Validate OPT and get UAN” का विकल्प चुनें
  • इतना करने के बाद आपके UAN का स्टेटस SMS के ज़रिए आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।

अन्य ब्लॉग

एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क कर जानें अपने SBI होम लोन से जुड़ी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विभिन्न बैंकिंग प्रोडक्ट्स सुवि...

Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आपको तुरंत पैसे की ज़रूरत है, तो आप एचडीबी फाइने...

Vandana Punj
Vandana Punj

फॉर्म 10D द्वारा EPFO मेंबर मासिक पेंशन का लाभ उठा स...

Nikita
Nikita