टैक्स

ITR करना है फाइल: जानें Form 26AS क्या है और कैसे करें डाउनलोड

ITR करना है फाइल: जानें Form 26AS क्या है और कैसे करें डाउनलोड
Vandana Punj
Vandana Punj

नौकरीपेशा या गैर-नौकरीपेशा कोई भी इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल कर सकता है। अगर आप उन लोगों में से एक है जो Income Tax Return (ITR) फाइल करने की सोच रहे हैं तो बता दें आईटीआर फाइल करने में फॉर्म 26AS महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक है। इस साल के लिए आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है। इस लेख में हम जानेंगे कि Form 26AS क्या है, क्यों ज़रूरी है और फॉर्म 26AS को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आदि।

फॉर्म 26AS क्या है?

टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट या Form 26AS Income Tax फाइल करने में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें न सिर्फ वो राशि और तारीख होती है जो आप एडवांस में टैक्स के रुप में भुगतान करने वाले हैं बल्कि इसमें एक टैक्स से संबंधित TDS, TCS और रिफंड जैसी सभी जानकारियों का रिकॉर्ड होता है। ये फॉर्म आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 203AA, नियम 31AB द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

फॉर्म 26AS को कैसे डाउनलोड करें?

एनुअल स्टेटमेंट कहे जाने वाले फॉर्म 26AS को दो तरीकों से डाउनलोड किया जा सकता है।

  1. TRACES पोर्टल के माध्यम से
  2. नेट बैंकिंग के जरिए

TRACES से फॉर्म 26AS को कैसे डाउनलोड करें?

  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
  • अपनी आईडी दर्ज करें, जो आपका पैन कार्ड नंबर या आधार नंबर हो सकता है।
  • पासवर्ड दर्ज करें और आगे की प्रक्रिया करें।
  • अब जो स्क्रीन दिखेगा, उसमें ई-फाइलिंग पर जाएं। ‘Income Tax Returns’ पर क्लिक करें और नीचे जाकर ‘View Form 26AS’ को सेलेक्ट करें। फॉर्म 26AS’ दिखेगा।
  • स्क्रीन पर दिख रहें डिस्कलेमर को कंफर्म करें ताकि आप TRACES वेबसाइट पर जा सके।
  • TRACES (TDS-CPC) वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स को सेलेक्ट करें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  • पेज के नीचे वाले लिंक ‘View Tax Credit (Form 26AS)’ को क्लिक करें।
  • फॉर्म 26AS के लिए एसेसमेंट ईयर (AY) और फॉर्मट चुनें। अगर आप इस फॉर्मेट को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो फॉर्मेट को HTML पर ही छोड़ दें। ऑफलाइन के लिए आप पीडीएफ फॉर्मेट भी चुन सकते हैं। दोनों में से एक ऑप्शन चुनने के बाद “वैरिफिकेशन कोड” डालें और ‘View/Download’ बटन पर क्लिक करें। फॉर्म 26AS डाउनलोड हो गया।

ये भी पढ़ें: फॉर्म 60 क्या है?

नेट बैंकिंग के जरिए फॉर्म 26AS डाउनलोड करें

एक पैन कार्ड होल्डर ऑथिराइज्ड बैंक से अपने नेट बैंकिंग के जरिए फॉर्म 26AS डाउनलोड कर सकता है। बशर्ते उसका पैन कार्ड बैंक से जुड़ा हो। आप इस सुविधा का लाभ फ्री में उठा सकते हैं। हालांकि इस सुविधा का लाभ केवल वो लोग ही ले सकते हैं जिनका बैंक NSDL में रजिस्टर्ड हो।

NSDL में रजिस्टर्ड बैंकों की लिस्ट
आईसीआईसीआई बैंक साउथ इंडियन बैंक पजांब एंड सिंड बैंक
सीटि यूनियन बैंक पंजाब नेशनल बैंक कॉर्पोरेशन बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
यूको बैंक कोटक महिद्रा बैंक कैनरा बैंक
करूर व्यास बैंक कर्नाटक बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र
फेडरल बैंक इंडिसंड बैंक बैंक ऑफ इंडिया
सिंडिकेट बैंक इडियन ओवरसीज बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा
एचडीएफसी बैंक इंडियन बैंक एक्सिस बैंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आंध्रा बैंक आईडीबीआई बैंक
यस बैंक ईलाहाबाद बैंक

26AS फॉर्म को पीडीएफ में कैसे डाउनलोड करें?

Form 26AS को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें:

  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग अकाउंट में जाएं। यहां ‘e-File’ मैन्यू में जाकर ‘Income Tax Returns’ पर क्लिक करें और ‘View Form 26AS को सेलेक्ट करें।
  • डिस्कलेमर को पढ़ें और ‘Confirm’ पर क्लिक करें, यूजर को TDS पोर्टल पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • TRACES पोर्टल पर जेनरेट हुए Form 16/16A को स्वीकार करें और ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें
  • ‘View tax credit (Form 26AS)’ पर क्लिक करें।
  • एसेसमेंट ईयर चुनें फिर ‘View type’ में तीन ऑप्शन (HTML, Text और PDF) दिखेगा। पीडीएफ में डाउनलो़ड करने के लिए ‘Export PDF’ पर क्लिक करें।
  • फॉर्म 26AS पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड हो जाएगा।

आईटीआर में फॉर्म 26AS का महत्व

आयकर रिटर्न भरने में फॉर्म 26AS के बेनिफिट्स निम्न प्रकार है:

  • फॉर्म 26 एएस टैक्स कटौती और जमा से संबंधित सभी अहम जानकारियां प्रदान करता है।
  • फार्म 26AS में एक वित्त-वर्ष के दौरान आपकी इनकम से काटे गए सभी TDS/TCS का ब्योरा होता है। यानी एक फाइनेंशियल ईयर के दौरान किए गए सभी फाइनेंशियल ट्रांजेक्श होता है।
  • कई तरह के निवेश और खर्च पर इनकम टैक्स विभाग आपको कर छूट प्रदान करता है। आपने कहां कितना निवेश किया है इस बात का रिकार्ड भी फॉर्म 26 एएस में मिल जाता है।
  • एक टैक्सपेयर वित्तीय या मूल्यांकन वर्ष के दौरान रिफंड के वैरिफिकेशन के लिए फॉर्म 26एएस का इस्तेमाल कर सकता है।
ये भी पढ़ें:
फॉर्म 49A और फॉर्म 49AA क्या है? ईपीएफ फॉर्म 19 क्या है?
फॉर्म 31 क्या है? फॅार्म 15G क्या है?

फॉर्म 26AS से संबंधित प्रश्न

फॉर्म 26 एएस को कैसे सुधारें?

फॉर्म 26 एएस में सुधार के लिए डिडेक्टर से संपर्क करें। उसे एक TDS रिटर्न सुधार फाइल करने के लिए आवेदन करें। क्योंकि डिडेक्टर खुद से फॉर्म 26एएस में कोई सुधार नहीं कर सकता है।

फॉर्म 26 एएस की ज़रूरत क्यों है?

फार्म 26AS इसलिए ज़रूरी होता है क्योंकि इसमें एक वित्त-वर्ष के दौरान आपकी इनकम से काटे गए और जमा किए राशि का ब्योरा होता है। इसके अलाव यह फॉर्म यह भी कंफर्म करता है कि नियोक्ता और बैंक ने अपनी ओर से विशिष्ट करों की कटौती की है और इसे सरकार के खाते में जमा किया है।

फॉर्म 26AS को एक्सेल (Excel) फॉर्मेट में कैसे डाउनलोड करें?

एक्सेल फॉर्मट में Form 26AS को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस फॉलो करें:

  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग अकाउंट में जाएं। यहां ‘e-File’ मैन्यू में जाकर ‘Income Tax Returns’ पर क्लिक करें और ‘View Form 26AS को सेलेक्ट करें।
  • डिस्कलेमर को पढ़ें और ‘Confirm’ पर क्लिक करें
  • यूजर को TDS पोर्टल पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। TRACES पोर्टल पर जेनरेट हुए Form 16/16A को स्वीकार करें और ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें
  • ‘View tax credit (Form 26AS)’ पर क्लिक करें।
  • एसेसमेंट ईयर चुनें फिर ‘View type’ as ‘Excel’ सेलेक्ट करें और ‘View/Download’ बटन पर क्लिक करें

पीडीएफ फॉर्मेट में फॉर्म 26एएस के लिए पासवर्ड क्या होगा?

पीडीएफ फॉर्मेट वाले फॉर्म 26AS का पासवर्ड टैक्सपेयर की जन्म तिथि DDMMYYYY फॉर्मेट में होगी।

नेट बैंकिंग के जरिए फॉर्म 26 एएस कैसे डाउनलोड करें?

टैक्सपेयर किसी भी ऑथोराइज्ड बैंक से 26एएस फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। बशर्ते उनका पैन कार्ड बैंक से लिंक्ड हो। NSDL में रजिस्टर्ड बैंकों की लिस्ट ऊपर लेख में दी गई है।

ITR फाइल करने में फॉर्म 26एएस क्यों जरूरी है?

फार्म 26AS में एक वित्त-वर्ष के दौरान आपकी इनकम से काटे गए सभी TDS/TCS का ब्योरा होता है। जिन मामलों में आपने टीडीएस न काटने या कम काटने के लिए क्लेम किया होता है, उनका भी रिकार्ड फार्म 26AS में होता है। अगर आपकी कंपनी ने नए संस्थान को आपका टाडीएस काटकर सरकार के पास जमा नहीं किया है तो इससे गड़बड़ी का पता चल जाएगा

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti