MSME का फुल फॉर्म (msme full form) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम। भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (Ministry of MSME) बनाया है, जिसका काम इन उद्यमों की आर्थिक रूप से मदद करना है। इसके तहत, सरकार व्यापारियों को सशक्त बनाने और उनके कारोबार को बढ़ाने के लिए MSME के दायरे में आने वाले उद्यमों को लोन, सब्सिडी और अन्य सुविधाओं का लाभ देती हैं। इसमें निवेश और टर्नओवर को आधार बनाकर उद्यमों को तीन भागों बांटा जाता है। जो कि…
- सूक्ष्म उद्यम: वर्तमान में एक करोड़ रु. की पूंजी निवेश और 5 करोड़ के टर्नओवर वाले एंटरप्राइजेज को सूक्ष्म उद्यम या माइक्रो एंटरप्राइज कहा जाता है।
- लघु उद्यम: जिन उद्यमों का टर्नओवर 50 करोड़ रु. और पूंजी निवेश 10 करोड़ रु. है, उन्हें लघु उद्यम की कैटेगरी में रखा जाता है।
- मध्यम उद्यम: 50 करोड़ रु. तक की पूंजी निवेश और 250 करोड़ रु. तक के टर्नओवर वाले उघम मीडियम एंटरप्राइज कहे जाते हैं।
इस तरह करें MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन
MSME रजिस्ट्रेशन को उद्यम रजिस्ट्रेशन के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे व्यापारी या उद्यम जो MSME के टर्नओवर व इन्वेस्टमेंट क्राइटेरिया पूरा करते हैं, वो udyamregistration.gov.in पोर्टल पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन (msme registration online) है और रजिस्टर करने पर कोई शुल्क (msme registration charges) नहीं लिया जाता। MSME का रजिस्ट्रेशन दो कैटेगरी के तहत किया जाता है:-
-
- नए उद्यमों के लिए : इसमें ऐसे एंटरप्रेन्योर्स आते हैं जो अभी MSME के रूप में रजिस्टर्ड नहीं है या जिनके पास एंटरप्रेन्योर्स मेमोरेंडम पार्ट– II (EM – II) है।
- मौजूदा उद्यमों के लिए : इस कैटेगरी में ऐसे उद्यम आते हैं जो आधार मेमोरेंडम (UAM) रजिस्टर्ड हैं या फिर जिन्होने अटेस्टेड फाइलिंग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे उद्यमों को फिर से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है।
चलिए अब उद्यम रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं:-
नए उद्यमों के लिए रजिस्ट्रेशन का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
- उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाएं और “For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II” का विकल्प चुनें।
- नया पेज खुलेगा जिसमें अपना आधार नंबर,नाम दर्ज कर “Validate and Generate OTP Button” पर क्लिक करें।
- अब “Type of Organisation” के ऑप्शन से चुनें और पैन नंबर डालकर “Validate PAN” का विकल्प चुनें।
- एक फॉर्म खुलेगा इसमें अपनी पर्सनल डिटेल्स और उद्यम की जानकारी दर्ज करें।
- सारी जानकारी भरने के बाद “Submit and Get Final OTP” का बटन दबाएं
- अपने नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें और फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद आपको ईमेल के माध्यम से उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Udyam Registration Certificate) भेजा जाएगा।
मौजूदा उद्यम जिनके पास UAM है, उनके लिए रजिस्ट्रेशन का तरीका
- उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर “For those having registration as UAM” या “For those already having registration as UAM through Assisted filing” में से अपने मुताबिक कोई एक विकल्प चुनें।
- एक पेज खुलेगा जिसमें उद्योग आधार नंबर और OTP विकल्प में से कोई एक चुनें।
- अब “Validate and Generate OTP” पर क्लिक करें
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपने उद्यम रजिस्ट्रेशन की जानकारी दर्ज करें।
- इतना करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
ऐसे चेक करें MSME रजिस्ट्रेशन का स्टेटस
MSME के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक ई-सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, इसे MSME रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के नाम से भी जाना जाता है। इस सर्टिफिकेट में 19 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, जिसके ज़रिए आप पंजीकरण का स्टेटस (msme registration check) देख सकते हैं, इसका तरीका नीचे बताया गया है:-
- सबसे पहले उद्यम पोर्टल पर जाएं
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
- कैप्चा या वेरिफिकेशन कोड डालें
- इतना करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
MSME बनने पर मिलते हैं कई लाभ
उद्यम रजिस्ट्रेशन करने पर व्यापारियों को कई लाभ (benefits of msme registration) मिलते हैं, जैसे-
- MSME बनने पर व्यापारी प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें रेगुलर लोन की तुलना में कम ब्याज दरों पर लोन मिलता है।
- MSME के तहत रजिस्ट्रेशन, लाइसेंसिंग और अप्रूवल्स आसान है।
- MSME रजिस्ट्रेशन कराने के बाद व्यापारी ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना‘ के तहत बिना कुछ गिरवी रखे लोन ले सकते हैं।
- MSME बनने के बाद व्यापारियों को कई तरह की सब्सिडी का लाभ मिलता है जैसे उन्हें पेटेंट रजिस्ट्रेशन फीस पर 50% तक की सब्सिडी, इंडस्ट्रियल प्रमोशन सब्सिडी और MAT क्रेडिट को 15 साल तक कैरी फॉरवर्ड करने की सुविधा।
- CGTMSE (क्रेडिट गारंटी फंड्स ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइज) के उद्यम 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। अगर व्यापारी लोन नहीं चुका पाते तो सरकार लोन राशि के 85% तक चुकाने की गारंटी लेती है।
- व्यापारी को ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठाने पर ब्याज दरों पर 1% की छूट मिलती है।
- अगर व्यापारी अपना नया एंटरप्राइज शुरू करना चाहते हैं, तो उन्हें ‘प्राइम मिनिस्टर्स एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम’ के तहत लोन का लाभ मिलता है। सबसे खास बात, यह है कि लोन बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाता है।
MSME रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रश्न
MSME रजिस्ट्रेशन करने पर कितनी फीस लगती है?
MSME के तहत रजिस्ट्रेशन करने पर कोई शुल्क (msme registration fees) नहीं लिया जाता।
MSME रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट्स (msme registration documents required) की ज़रूरत होगी?
उद्यम रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपको आधार और पैन कार्ड की ज़रूरत होगी।
MSME रजिस्ट्रेशन कैंसल कैसे करें?
MSME एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसे कैंसल (how to cancel msme registration) नहीं किया जा सकता।
MSME रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन क्या है?
यह उद्यम पोर्टल द्वारा दी जाने वाली ऐसी सुविधा है जिसके ज़रिए एंटरप्रेन्योर्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर वेरीफाई करने के साथ ही
अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
उद्यम रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कितने दिनों में मिलता है?
रजिस्ट्रेशन करने के 2 से 4 दिनों के भीतर आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (msme certificate) मिल जाएगा।